बीजापुर 16 मई 2022. कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला कार्यालय के सभाकक्षों सहित अन्य कक्षो का नामकरण सर्वसहमति से अनुमोदित किया गया। नामकरण हेतु अधिकारी -कर्मचारी एवं आम नागरिकों से प्रस्ताव एवं सुझाव आमंत्रित किया गया था नामकरण प्रस्ताव आमंत्रित करते हुए जिले की भौगोलिक सरंचना, प्रेरणादायक शब्द आदि को ध्यान रखते हुए नामकरण सुझाव भेजने आग्रह किया गया था एवं जिनकेे नाम का चयन किया जायेगा उनको जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित करने का निर्णय भी लिया गया है। प्राप्त सुझावों पर समीक्षा करते हुए सभाकक्ष क्रमांक 01 का नाम इंद्रावती सभाकक्ष, सभाकक्ष क्रमांक 02 का नाम मिंगाचल कक्ष, आगंतुक कक्ष का नाम सातधार कक्ष, विडियो कांफ्रेस कक्ष क्रमांक 01 का नाम नीलम सरई कक्ष एवं विडियो कांफ्रेस कक्ष क्रमांक 02 का नाम नंबीधारा कक्ष रखा गया है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, संयुक्त कलेक्टर श्री कैलाश वर्मा, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण सभी अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय-निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।
अनुकंपा नियुक्ति, समर कैंप, नियद नेल्लानार सहित विभिन्न विकास कार्यों की हुई समीक्षाकलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने समय-सीमा की बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बीजापुर 16 मई 2022. बुधवार को आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा के बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने सहित अनुकंपा नियुक्ति हेतु शासन के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला एंव राज्य स्तर पर लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने आवश्यक मार्गदर्शन दिए। सभी विभागों के जिला अधिकारियों को 31 मई 2024 की स्थिति में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की जानकारी एवं जिला स्तर पर भर्ती की जाने वाली तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदो की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नक्सल पीड़ित परिवारों को अब तक दी गई अनुकंपा नियुक्ति एवं आवेदनो की समीक्षा करते हुए आयुक्त बस्तर संभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर ने पुलिस एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को आपसी समन्वय से कार्य योजना बनाने एवं आचार संहिता समाप्ति के पश्चात् आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्कूली विद्यार्थियों हेतु समर कैंप के आयोजन हेतु कार्ययोजना बनाने एवं शासकीय विद्यालयो के कक्षो का नाम राष्ट्रीय एवं स्थानीय महापुरुषों एवं दार्शनिकों के नाम पर रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने बैठक में उपस्थित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नियद नेल्लानार योजना के तहत् अंदरुनी एवं संवेदनशील क्षेत्रों मे संचालित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक सहित अन्य बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री कैलाश वर्मा, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण सभी अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय-निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।
कलेक्टर ने किया 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन तैराकी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभबीजापुर 16 मई 2022. बासांगार परिसर स्थित स्वीमिंग पुल में कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने बुधवार को ग्रीष्मकालीन तैराकी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अधिक संख्या में तैराकी सीखने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे। कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने तैराकी सीखने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में स्कूलों की छुट्टी है तो इस अवसर पर समय का सदुपयोग करें। अपनी प्रतिभा को निखारे और नई-नई चीजे सीखे। तैराकी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है जिसका जिले के सभी आयु वर्ग के लोग लाभ ले सकते है।
जिला खेल अधिकारी श्री दिलीप उईके ने बताया कि बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के तैराकी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त किया है। जिला प्रशासन की ओर से 21 दिवसीय तैराकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में एनआईएस कोच सुश्री दीप्ति वर्मा द्वारा लोगों को तैराकी प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाईफ गार्ड की व्यवस्था की गई है। समस्त प्रशिक्षणार्थियों को निर्धारित समय पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। प्रातः 06ः00 बजे से 07ः00 बजे तक बालिकाओं के लिए, प्रातः 07ः00 बजे से 08ः00 बजे तक महिलाओं के लिए, संध्या 04ः00 बजे से 05ः00 बजे तक बालकों के लिए एवं संध्या 05ः00 बजे से 06ः00 बजे तक पुरुष (वयस्क) के लिए समय सारणी निर्धारित किया गया है। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी नियमानुसार व शर्तों सहित निर्धारित प्रारूप में पंजीयन कर सकते हैं। प्रशिक्षण हेतु पंजीयन के लिए सुश्री दीप्ति वर्मा (मो.नं. 9131583717), श्री संदीप कुमार (मो.नं. 6266045841), बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी से संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, संयुक्त कलेक्टर श्री कैलाश वर्मा, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर श्री नारायण प्रसाद गवेल, एसडीएम भैरमगढ़ श्री विकास सर्वे, जिला खेल अधिकारी श्री दिलीप उईके, जनपद पंचायत सीईओ श्री गीत सिन्हा एवं विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने किया शासकीय मदिरा दुकान का औचक निरीक्षण
अवैध तरीके से परिवहन करते 59 नग पौव्वा एवं 12 नग बियर जब्त कर कार्रवाई के दिए निर्देश
बीजापुर 16 मई 2022. कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने जेलबाड़ा स्थित शासकीय अंग्रेजी एवं देशी मदिरा दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो युवको द्वारा अवैध रुप से परिवहन करते हुए 59 नग अंग्रेजी पौव्वा एवं 12 नग बियर जब्त कर जिला आबकारी अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं सेल्समेन और मदिरा दुकान कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए अधिक मात्रा में शराब बेचने एवं निर्धारित दर से अधिक कीमत पर शराब बेचते पाए जाने पर नौकरी से निकालने एवं आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश मौके पर उपस्थित जिला आबकारी अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने सीसीटीव्ही फुटेज का भी निरीक्षण किया। दुकान पहुंचेग्राहको
से अधिक दर पर शराब नही खरीदने यदि दुकानदार निर्धारित कीमत से ज्यादा की मांग करे तो उनकी शिकायत करे तत्काल कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी तरह से अवैध रुप से शराब की बिक्री होते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।