अम्बिकापुर 17 मई 2024/ आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास रायपुर के निर्देशानुसार शिक्षा सत्र 2024-25 में प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्र के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आर्यभट्ट विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण प्रोत्साहन योजनांतर्गत विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण केन्द्र जिला दुर्ग कन्या एवं जगदलपुर बालक में शिक्षक बनने की अभिरूचि रखने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु 25 मई 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश हेतु आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कम्पोजिट बिल्डिंग प्रथम तल अम्बिकापुर से प्राप्त कर 25 मई सायं 04ः00 बजे तक जमा कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 609/2024 —00—