रायगढ़, 17 मई 2024/ जिला मुख्यालय रायगढ़ में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का 21 दिवसीय आयोजन 20 मई से 9 जून 2024 के मध्य सुबह 6 से 8 बजे तक एवं सायं 5 से 7 बजे तक रायगढ़ स्टेडियम बोईरदादर में किया जाएगा। खेल प्रशिक्षण शिविर में बास्केट बाल, फुटबाल, ताइक्वांडो, वालीबॉल, तीरंदाजी, स्कैटिंग एवं क्रिकेट खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। खेल प्रशिक्षण शिविर केवल जूनियर और सब जूनियर वर्ग के खिलाडय़ों के लिए होगा। खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण, खेल संघ, वरिष्ठ खिलाड़ी एवं व्यायाम शिक्षकों के माध्यम से दिया जाएगा।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु इच्छुक खिलाड़ी कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण, रायगढ़ में अपना पंजीयन करा सकते है। पंजीयन संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 97707-52697 एवं 81091-38905 में संपर्क कर सकते है। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक खिलाडिय़ों को खेल सामग्री एवं अन्य आवश्यक सामग्री तथा पानी बॉटल अपने साथ लाना होगा।