सुकमा, 20 मई 2024/ग्रीष्मकाल में जहां लोगों को दैनिक कार्यों के लिए पानी की जरूरत ज्यादा पड़ती है , वहीं भीषण गर्मी से छुटकारा पाने कूलर के उपयोग के लिए भी पानी की आवश्यकता होती है। नगरपालिका परिषद सुकमा द्वारा शबरी नदी से इंटेकवेल के माध्यम से शबरी नगर में संचालित पानी फिल्टर प्लांट के माध्यम से नगरवासियों को पर्याप्त पानी दिया जा रहा है, फिर भी नगर के कुछ वार्डाे में लोगों के द्वारा टुल्लू पंप के माध्यम से अतिरिक्त पानी लिया जा रहा,जिस कारण टुल्लू पम्प से पानी लेने के चलते आसपास के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रही थी, जिसके वजह से कुछ नागरिकों के द्वारा कलेक्टर से शिकायत कर टुल्लू पम्प बन्द कराने की मांग की गई थी। जिस पर कलेक्टर श्री हरिस एस. के द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुकमा को कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया।कलेक्टर के निर्देशानुसार 18 मई 2024 दिन शनिवार प्रातः 09 बजे नगरपालिका परिषद सुकमा की टीम द्वारा नगर के वार्ड नम्बर 15 में टुल्लू पम्प से पानी चोरी करने वालों के घर में छापामारी की कार्यवाही की गई। जिसमें आठ घरों में टुल्लू पंप से तथा चार घरों में कूलर पंप से पानी खींचते पकड़ा गया। इस दौरान 8 टुल्लू पम्प एवं 4 कूलर पंप को जब्त कर नगर पालिका परिषद में जमा किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुकमा श्री एच आर गोंदे ने नगर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा पर्याप्त मात्रा में पानी दिया जा रहा है,ग्रीष्मकाल में पानी की सभी को जरूरत पड़ती है। इसे मद्देनजर रखते हुए सुचारू पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी सहयोग प्रदान करें। टुल्लू पम्प या अन्य किसी पंप से पानी लेना गैर कानूनी है। आगामी दिनों में इस तरह की औचक निरीक्षण एवं कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
213/2024