599 विद्यार्थियों ने दिलाई परीक्षा
मुंगेली 21 मई 2024//sns/- जिले में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बंधवा में कक्षा 6वी में प्रवेश के लिए जिले के 04 केन्द्रों में चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि कक्षा 06वीं में चयन परीक्षा के लिए 746 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 249 बालक तथा 350 बालिकाओं सहित 599 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिलाई और 147 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए जिले में बी. आर. साव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली, पीएम श्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बंधवा, शासकीय एच. सी. दुबे कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोरमी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खुड़िया सहित चार केन्द्र बनाए गए थे। सभी केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।