अम्बिकापुर 21 मई 2024/ नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की तैयारी एवं बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सरगुजा संभाग आयुक्त श्री जी.आर. चुरेंन्द्र की अध्यक्षता में 22 मई 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से जिला पंचायत सरगुजा के सभाकक्ष में बैठक सह कार्यशाला आयोजित किया गया है।बैठक में सरगुजा संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, डीएमसी, सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सभी बीआरसीसी को निर्धारित दिवस एवं समय में उपस्थित रहने हेतु पत्र जारी किया गया है। इसके साथ ही सर्व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा जिला पंचायत में शिक्षा का विषय देखने वाले सहायक परियोजना अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।