सुकमा, 23 मई 2024/कलेक्टर श्री हरिस.एस के निर्देशन में जिला स्तरीय योगा ओलम्पियाड़ प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय सुकमा में कल 24 मई 2024 को प्रातः साढ़े 8 बजे कवासी हड़मा स्टेडियम सुकमा में किया गया है। जिसमें जिले के विकासखण्ड के अंतर्गत स्थित शैक्षणिक संस्थाओं से प्रतिभागियों को शिक्षकों के साथ उपस्थित करवाने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं। इस दौरान कक्षा 6 वीं से कक्षा 8 वीं तक 8 छात्र- छात्राओं तथा कक्षा 9 वीं एवं कक्षा 10 वीं के चार-चार छात्र-छात्राओं को योगा के लिए न्यूनतम तौर पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने कहा गया है। कक्षा 6 वीं से कक्षा 8 वीं तक के छात्र-छात्राओं की आयु 10 से 14 वर्ष तथा कक्षा 9 वीं से 10 वीं तक के छात्र-छात्राओं की उम्र 14 से 16 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इस योगा ओलम्पियाड में चयनित प्रतिभागी संभाग स्तरीय आयोजन में 27 मई 2024 से पूर्व सम्मिलित होंगे।इस कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी श्री विरूपाक्ष पुराणिक को नियुक्त किया गया है।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2024/05/समर-कैंप-का-जिला-शिक्षा-अधिकारी-श्री-मंडावी-ने-किया-निरीक्षण-3-1210x642.jpeg)