chhattishgar

पुसौर के बाढ़ पीडि़त गांवों में स्वास्थ्य विभाग ने काम्बेक्ट टीम का किया गया गठन


रायगढ़, 25 मई 2024/sns/- कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए विकासखंड पुसौर के ऐसे गाँव जो बाढ़ पीडि़त गाँव में आते है जिनमें सिंगपुरी, चंगोरी, परसापाली, बाराडोली, नवापारा (ब), खपरापाली, जिलाड़ी, सिलाड़ी, रायपाली, सूरजगढ़, कोकईमोहान शामिल है। उन गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा काम्बेक्ट टीम का गठन किया जा चुका है। वहीं यहां साँप व जहरीले कीटो के काटने से बचाने हेतु उपचार के लिए एण्टी स्नेक, वीरम भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. के. चंद्रवंशी ने अपील की है कि सांप काटने व बुखार, उल्टी, दस्त जैसे लक्षण व पीडि़त होने पर वैद्य, झाड़ फूंक के पास न जाकर चिकित्सक के पास आकर उपचार करावें। इन स्थानों पर महामारी बीमारियों के बचाव व पीडि़त व्यक्तियों के लिये पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध है साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उन गांवो में गर्भवती माताओ के प्रसव के लिये एक कमरा चिन्हांकन करके व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है जिससे ऐसी स्थिति में गर्भवती माता का सही समय पर प्रसव कराया जा सकें और उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *