स्वास्थ्य सुविधाओं के सम्बन्ध में मरीजों से लिया फीडबैक, विभिन्न वार्डों का अवलोकन कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अम्बिकापुर 25 मई 2024/ sns/-स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज पिंगुआ ने सरगुजा जिला प्रवास के दौरान एनएचएम के मिशन संचालक श्री जगदीश सोनकर, आयुक्त चिकित्सा एवं शिक्षा श्री चन्दन कुमार,सीजीएमएससी की निदेशक श्रीमती पद्ममणि भोई साहू के साथ राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर एवं संबद्ध चिकित्सालय सहित ड्रग वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री विलास भोस्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह, सीएमएचओ डॉ आरएन गुप्ता, संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ आर सी आर्या,सिविल सर्जन डॉ जे के रेलवानी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ रमणेश मूर्ति सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।