कलेक्टर श्री देव ने कहा कि जिले में अधिक से अधिक लोगों को विभागीय योजना से लाभांवित करते हुए मछली पालन के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे उनकी बेहतर आजीविका संवर्धन हो सके। उन्होंने जिले में कुल जल धारण क्षमता एवं मछली उत्पादन के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में लक्ष्य के अनुरूप मवेशियों के टीकाकरण, पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में भी जानकारी ली और किसानों को कृषि के साथ उन्नत नस्ल के पशु पालन के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए, जिससे किसानों को अतिरिक्त आमदनी मिल सके।