दुर्ग, मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत 04 जून 2024 को श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जुनवानी भिलाई में मतगणना कार्य किया जाना है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार मतगणना स्थल के संपूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी श्री अश्वनी कुमार देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग तथा श्री लोकेश चन्द्राकर आयुक्त नगर पालिका निगम दुर्ग संयुक्त रूप से नियुक्त किये गए है। इसके अलावा मतगणना स्थल में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी/सहयोगी अधिकारी/कर्मचारी की नियुक्ति की गयी है। उक्त आदेश के अतिरिक्त संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना हेतु पास जारी किये जाने तथा मतगणना उपरांत सिलिंग कार्य हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए है। जिसके अंतर्गत मतगणना स्थल में संपूूर्ण सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग को, मतगणना हेतु समस्त प्रकार के पास जारी किये जाने हेतु श्रीमती योगिता देवांगन अपर कलेक्टर दुर्ग एवं मतगणना उपरांत सिलिंग कार्य हेतु श्रीमती मोनिका वर्मा आयुक्त नगर पालिक निगम रिसाली एवं श्री डी.एस.वर्मा उपसंचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग दुर्ग को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
संबंधित खबरें
7 मई मतदान समाप्ति तक जिले की मदिरा दुकानें बंद
रायगढ़, 5 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोकसभा निर्वाचन-2024 के घोषित कार्यक्रम अनुसार रायगढ़ जिला अंतर्गत संचालित समस्त देशी मदिरा दुकानों (सी.एस.-2 घघ), कंपोजिट मदिरा दुकानों (सी.एस.-2 घघ कंपोजिट), विदेशी मदिरा दुकानों (एफ.एल.-1 घघ), होटल बारों (एफ.एल.-3)तथा देशी […]
राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ,प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन को मतदाता पर्ची का वितरण
किया मतदान करने का आग्रह रायपुर 24 अप्रैल 2024। आज राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ,प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन को रायपुर जिला प्रशासन दारा मतदाता पर्ची का वितरण, राजभवन जाकर किया गया। साथ ही मतदान करने का आग्रह किया गया। मतदाता पर्ची का वितरण अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निधि साहू व अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री नंदकुमार […]
चुनई तिहार में शामिल होने जिला प्रशासन दे रहा मतदाताओं को न्योता
लोकसभा निर्वाचन-2024 चुनई तिहार में शामिल होने जिला प्रशासन दे रहा मतदाताओं को न्योता -पंचायत सचिव, बीएलओ व युवोदय स्वयंसेवक बांट रहें चुनाव का आमंत्रण पत्र