कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना की तैयारियों के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली
कवर्धा, मई 2024।sns/- राजनांदगांव लोकसभा के अंतर्गत कबीरधाम जिले में निर्वाचन 2024 की मतगणना की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने आज यहां जिला कार्यालय के सभा कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, उपजिला निर्वाचन अधिकारी गीता रायस्त, पंडरिया एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल, श्री अनुपम टोप्पो, सहसपुर लोहारा एसडीएम सुश्री आकांक्षा नायक, सहित भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 4 जून 2024 को मतगणना की कार्यवाहीं सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी। मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी प्रांगण को बनाया गया है,जहां आवश्यक तैयारियां की जा रही है। स्ट्रांग रूम सुबह 7 बजे अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिनधियों को उपस्थित होने की सूचना दी जाएगी। मतगणना स्थल के 100 मीटर की परिधि के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को पैदल क्षेत्र घोषित किया गया है, इसकी सूचना अभ्यार्थियों एवं प्रतिनिधियों का दी जा रही है।