chhattishgar

कलेक्टर ने मतगणना की तैयारियों के संबंध में नोडल अधिकारियों की ली बैठक

मतगणना कार्य के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की प्रगति की समीक्षा की

कवर्धा,  मई 2024।sns/- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने आज भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कबीरधाम जिले के विधानसभा 71 पंडरिया और विधानसभा 72 कवर्धा की मतगणना की तैयारियों के संबंध में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना कार्य के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की प्रगति की समीक्षा हुई। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी निर्धारित समय में दिए गए दायित्वों को पूरा करें। उन्होंने मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था, मतगणना स्थल पर साफ-सफाई, फायर ब्रिगेड, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, संचार, आपात चिकित्सा के साथ मतगणना कार्य से सम्बद्ध अधिकारियों-कर्मचारियों तथा मीडिया सेन्टर के लिए पेयजल, चाय-नास्ता एवं भोजन व्यवस्था, टेबल, कुर्सी एवं लेखन सामग्री के व्यवस्था, बेरीकेटिंग, फेसिंग, स्टेज, मीडिया रूम एवं संचार केन्द्र तथा एलईडी की व्यवस्था, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिक गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतगणना स्थल में सभी पेयजल, कूलर, मेडिसिन, शौचालय सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि जिले में 4 जून 2024 को सुबह 08 बजे से जिले के कृषि उपज मंडी समिति, बिलासपुर रोड़ कवर्धा में विधानसभा क्षेत्र 71-पंडरिया और विधानसभा क्षेत्र 72-कवर्धा के लिए डाले गए मतो की गणना (ईवीएम) कार्य किया जाएगा। इससे पूर्व 03 जून 2024 शाम 04 बजे कृषि उपज मंडी समिति मतगणना स्थल में प्रायोगिक प्रशिक्षण किया जाएगा। उन्होंने गणना कार्य में प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित नोडल ऑफिसर कर्मचारी, गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, सीलिंग स्टाफ, मजिस्ट्रेट, प्रेक्षक सहायक, रिजर्व गणना स्टाफ, टेक्नीशियन, विडियोग्राफर, साउंड टेक्नीशियन सहित अन्य के नियुक्ति की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री आलोक श्रीवास्तव, पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री संदीप ठाकुर, कवर्धा श्री आशीष अनुपम टोप्पो, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त, डिप्टी कलेक्टर श्री आरबी देवांगन, श्रीमती लेखा अजगल्ले, सुश्री हर्षलता वर्मा, सुश्री आकांक्षा नायक सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बताया गया। मतगणना केन्द्रों पर स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना हॉल तक और इसके विपरीत ईवीएम की सुरक्षित और सुचारू आवाजाही सुनिश्चित होगी। मतगणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि को पैदल यात्री क्षेत्र के रूप में सीमांकित किया जाएगा। मतगणना परिसर में प्रवेश करने के लिए एक प्रवेश द्वार के विधिवत वैरीकेडिंग की जाएगी। तीन स्तरीय घेराबंदी प्रणाली होगी। पहला और बाहरी घेरा पैदल यात्री से शुरू होगा। दूसरा घेरा मतगणना परिसर,कैम्पस के गेट से प्रारंभ होगा। तीसरा घेरा हॉल के दरवाजे पर जहाँ सीएपीएफ मौजूद रहेंगे। मतगणना हॉल में मतगणना पर्यवेक्षकों और सहायकों, ईसीआई द्वारा अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन से सम्बंधित शासकीय सेवक, अभ्यर्थी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता को जाने की अनुमति होगी। मतगणना हॉल के अन्दर सभी को अपना आई डी कार्ड दिखाना होगा।
मतगणना केंद्र में बैठक व्यवस्था मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के अभ्यर्थियों के अभिकर्ता, मान्यता प्राप्त राज्य दलों के अभ्यर्थियों के अभिकर्ता, अन्य राज्यों के मान्यता प्राप्त राज्य दलों के अभ्यर्थियों के अभिकर्ता, जिन्हे आरक्षित प्रतीक के उपयोग की अनुमति प्राप्त हो, पंजीकृत अमान्यता प्राप्त दलों के अभ्यर्थियों के अभिकर्ता और निर्दलीय अभ्यर्थियों के अभिकर्ता के अनुसार होगा। मतगणना हाल में मतगणना अभिकर्ता आबंटित टेबल पर बैठे आरओ, प्रेक्षक के अतिरिक्त मोबाइल फ़ोन ले जाने की अनुमति किसी को नहीं होगी।अभिकर्ताओं को हॉल में घूमने की अनुमति नहीं होगी। प्रतिभागी अभ्यर्थी के स्थान पर केवल एक व्यक्ति अभ्यर्थी अथवा अभिकर्ता ही टेबल पर उपस्थित होंगे। यदि आरओ को किसी व्यक्ति पर संदेह हो, तो अधिकृत पत्र होने के बावजूद आरओ उसकी तलाशी ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *