chhattishgar

ओडीएफ प्लस मॉडल का क्रियान्वयन के संबंध में जनपद पंचायत स्तर पर एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

     मोहला मई 2024। ओडीएफ प्लस मॉडल का क्रियान्वयन के संबंध में जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के तीनों जनपद पंचायत, मोहला, मानपुर एवं अंबागढ़ चौकी में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सचिवों, स्वच्छता ग्राही समूह की सक्रीय महिलाएं शामिल हुई। कार्यशाला के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता बनाए रखने, ग्रामों से निकलने वाले कचरा संग्रहण व प्रबंधन करने, कचरा संकलन कर फिर से उपयोग में आने वाले सामग्रियों को अलग कर रिसाइक्लिंग करने के उपाय, नालियों की साफ-सफाई करने, स्वच्छता को जीवन में अनिवार्य रूप से शामिल करने के संबंध हमें विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निदेशन व जिला परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर के मार्गदर्शन मे यह कार्यशाला आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *