chhattishgar

शालेय स्तरीय समर कैंप का हुआ आयोजनसुकमा,

मई 2024/sns/-कलेक्टर श्री हरिस.एस के निर्देशन पर  जिला में 22 मई से 29 मई 2024 तक शालेय स्तरीय समर कैंप का आयोजन संकुल केंद्र सुकमा के कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय सुकमा मे किया गया। 22 मई को विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमान सुखराम देवांगन के द्वारा मां सरस्वती के पुजा अर्चना, एवं राष्ट्रीय गान के साथ समर कैंप का शुभारंभ किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में बच्चों से समर कैंप के सम्बन्ध में जानकारी साझा की। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्रीमान पी.अनील, संकुल समन्वयक श्री आकाश कनौजिया, वार्ड की पार्षद सुश्री शिल्पा मंडावी, एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे। कैम्प के द्वितीय दिवस श्रीमान गिरीश मंडावी, जिलाशिक्षा अधिकारी सुकमा एवं श्री आशीष राम एपीसी ने समर कैम्प का अवलोकन किया, और संचालन हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। समर कैंप में शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा आठ दिनों तक बच्चों को विभिन्न कला कौशल को दक्ष करने मे अपना योगदान दिया। तथा बच्चों ने बड़ी लगन के साथ अलग अलग विधाओं की गतिविधियों को सिखने मे रुचि ली। मेंहदी विधा सीखाने मे श्रीमती मुनी दुवारी, श्रीमती सुनीता जांन, श्रीमती नीलावती हेमला, कुमारी वर्षा नेताम, श्रीमती शेख जैबुन ने अपना योगदान दिया। रंगोली विधा सीखाने मे श्रीमती शेख शकिना , श्रीमती रीना ध्रुव , श्रीमती सुनीता जांन, श्रीमती लीलावती हेमला, उर्माणी भद्रे ने अपना योगदान दिया। डांस विधा सिखाने मे श्रीमती प्रीति वंजामी, श्रीमती रीना ध्रुव, वर्षा नेताम,ने अपना योगदान दिया। योगा विधा सीखने मे श्रीमती जमुना मरकाम ने अपना योगदान दिया। पेंटिंग/चित्रकला/कबाड़  से जुगाड  विधा को सीखने में श्रीमती प्रीति वंजामी, श्रीमती शेख शकिना,खुसी राम शर्मा ने अपना योगदान दिया। कम्प्यूटर विधा सीखने में सुरज साहू ने अपना योगदान दिया। स्वच्छता के बारे मे संकुल प्राचार्य पी.अनील, संकुल समन्वयक आकाश कनौजिया ,ने बच्चों से बताया। इस समर कैंप में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सुकमा की अधिक्षिका सुश्री तिग्गा का विशेष योगदान रहा। इस प्रकार 8 दिवसीय समर कैंप का आज  29 मई 2024 को समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *