chhattishgar

राज्य स्तरीय चयन ट्रायल 03 और 04 जून को

सुकमा, अप्रैल 2024/sns/-खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रदेश के प्रतिभाशाली तीरंदाजी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा प्रदान करते हुए, एन.एम.डी.सी लिमिटेड के सहयोग से तीरंदाजी आवासीय अकादमी की स्थापना की गई है। तीरंदाजी आवासीय अकादमी में नवीन प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय चयन ट्रायल  03 और 04 जून 2024 को रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। तीरंदाजी आवासीय अकादमी में प्रवेश हेतु जिला सुकमा के शैक्षणिक संस्थानों से तीरंदाजी में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को जिनकी आयु 13 से 17 वर्ष के मध्य है। जिला खेल अधिकारी श्री विरुपाक्ष पुराणिक ने बताया कि आवासीय अकादमी में सभी प्रकार की सुविधा निशुल्क है। उन्होंने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी के तीरंदाजी में रुचि रखने वाले बच्चों से अपील की है कि इस अवसर का अवश्य लाभ उठाएं ताकि उनका भविष्य स्वर सके। इच्छुक खिलाडी 94252-60430 पर 01 जून, 2024 तक संपर्क कर जानकारी ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *