मई 2024/ sns/-शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अंबिकापुर में गुरुवार को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर के द्वारा
संस्था में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों के मन में सेवा भावना विकसित करने हेतु सुरक्षित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संस्था के प्राचार्य श्री सी एस पैकरा ने रक्तदान कर बच्चों को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान संस्था के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने भी स्वैच्छिक
रक्तदान किया । शिविर में चिकित्सा विभाग के डॉ. शारदा भगत, श्री रमेश गुप्ता, संगीता पैकरा, श्रीमती अंजुला मिश्रा एवं श्रीमती रीता थॉमस के द्वारा रक्तदान के महत्व को बताया। शिविर में संस्था के प्राचार्य श्री चंदेश्वर सिंह पैकरा, प्रशिक्षण अधिकारी श्री अमित ठाकुर,श्री रहमान अली, श्री नरेश साहू, श्री अजय मिश्रा, श्री अशेष सिन्हा,श्री जयसन्त कुश्वाहा, श्री नरेन्द्र सिन्हा, श्री राजेश सोनी, श्री सुखनंदन, श्री उमेश सूर्यवंशी सहित अन्य सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।