chhattishgar

उच्चतम न्यायालय द्वारा विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 जुलाई से 3 अगस्त 2024 तक


राजनांदगांव मई 2024।sns/- उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 जुलाई से 3 अगस्त 2024 तक किया जा रहा है। जिसमें उच्चतम न्यायालय में लंबित देशभर के ऐसे प्रकरण जिनकी अपील, रिविजन, रिट इत्यादि की सुनवाई करते हुए प्रकरण का निराकरण आपसी सुलह व राजीनामा द्वारा किया जाएगा। उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित मामले को भी विशेष लोक अदालत के लिए चिन्हांकित किया गया है। राजनांदगांव जिले के पक्षकारों को नोटिस जारी कर प्री-सीटिंग की कार्रवाई जारी है। जिसके तहत पक्षकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के कार्यालय में उपस्थित होकर प्री-सीटिंग कर अपने मामलों का निराकरण आपसी सहमति बनाते हुए आयोजित विशेष लोक अदालत में विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्मिलित होकर अपने मामले का निराकरण करा सकते हैं। उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में लंबित कोई भी पक्षकार 29 जुलाई से 3 अगस्त 2024 तक आयोजित विशेष लोक अदालत का लाभ ले सकते है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव मेंं संपर्क कर अपने मामले का निराकरण कराने में सहायता ले सकते हैं। विशेष लोक अदालत के माध्यम से उच्चतम न्यायालय सबके लिए शीघ्र एवं सुलभ न्याय दिलाने की ओर अग्रसर है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *