रायगढ़, मई 2024/sns/- कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में मतगणना के संबंध में अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं मतगणना दिवस की प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी नियत समय में मतगणना कक्ष में पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि मतगणना का कार्य नियत समय में प्रारंभ हो सकें। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को कहा कि सभी केआईटी स्थित मतगणना कक्ष एवं रूट का अवलोकन कर लें। जिससे मतगणना दिवस पर किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर डॉ.रवि मित्तल, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सारंगढ़ श्री धर्मेश कुमार साहू, एसडीएम सारंगढ़ श्री वासु जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर श्री प्रदीप कुमार साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्री अनिकेत साहू सहित समस्त एआरओ जुड़े रहे।
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गणन अभिकर्ता, अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य है। इसी प्रकार मतगणना कक्ष में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, गुटका, तंबाकू निषेध रहेगी। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि मतगणना स्थल में आयोग द्वारा न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने ने मतगणना कक्ष में संयम शांति के साथ सहयोगात्मक आचरण रखने का आग्रह किया।
इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक 2 के सभी विधानसभाओं की मतगणना 4 जून को होगी। जिसमें जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव का शास.आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोड़काचौरा, गम्हरिया जिला जशपुर में होगी। इसी प्रकार लैलूंगा, रायगढ़, खरसिया, धरमजयगढ़ का किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गढ़उमरिया में प्रात: 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना एवं प्रात: 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना प्रारंभ होगी तथा विधानसभा सारंगढ़ का कृषि उपज मंडी सारंगढ़ में प्रात: 8 बजे से ईवीएम से मतगणना प्रारंभ होगी। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, खरसिया, धरमजयगढ़ विधानसभा के लिए 14-14 टेबल की व्यवस्था की गई है तथा विधानसभा क्षेत्र 17-सारंगढ़ में 21 टेबल की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार तीनों जिलों के डाक मत पत्र, ईटीपीबीएस गणना हेतु केआईटी में अलग कक्ष के साथ 10 टेबल की व्यवस्था की गई है। अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने सुरक्षा के संबध में जानकारी देते हुए कहा कि तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसी प्रकार मतगणना कक्ष में बेरीकेटिंग की व्यवस्था की गई जो पारदर्शी है, जिससे सभी गतिविधियां स्पष्ट दिखाई देगी। उन्होंने बताया कि तीनों जिले की पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस की मतगणना केआईटी में की जाएगी। इस दौरान उन्होंने चक्रवार परिणाम की घोषणा, मतगणना हाल के अंदर के आचरण, मतगणना कक्ष की गोपनीयता बनाए रखने एवं निर्वाचन व्यय लेखा के संबध में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर अभ्यर्थी/ निर्वाचन अभिकर्तागण श्री सुभाष पाण्डेय, श्री मनीष पांडे, श्री विकास शर्मा, श्री आशीष शर्मा, अमृतमणी परजा, इनोसेंट कुजूर विनोद कुमार, पीरु राम साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री महेश शर्मा एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।