वीवीपैट मशीनों को सीसीटीवी और सशस्त्र सुरक्षा बल द्वारा रखी जाएगी निगरानी
कवर्धा, मई 2024।sns/- लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना 04 जून को मतगणना समाप्ति उपरांत विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया एवं 72-कवर्धा में उपयोग किए गए वीवीपैट मशीनों की पर्ची का सीलिंग कार्य करने के पश्चात् वीवीपैट मशीनों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कृषि उपज मण्डी समिति, बिलासपुर रोड, कवर्धा स्थित स्ट्रांग से जिला कार्यालय कबीरधाम परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस में रखा जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि सशस्त्र सुरक्षा बल एवं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, कवर्धा श्री हुलेश्वर पटेल की उपस्थिति में वीडियोग्राफी करते हुए परिवहन किया जाएगा एवं वेयरहाउस में उक्त वीवीपैट को सील बंद कर ससुरक्षा एवं सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाएगा। उक्त कार्य के अवलोकन के लिए अभ्यर्थी स्वयं अथवा अभिकर्ता, प्रतिनिधि को उपस्थित होकर अवलोकन कर सकते है।