अम्बिकापुर जून 2024/sns/- लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 4 जून को मतगणना होनी है जिसके लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर को मतगणना स्थल निर्धारित किया गया है। मतगणना कार्य हेतु रविवार को सामान्य प्रेक्षक श्री अमित कुमार की उपस्थिति में विश्राम गृह में मतगणना के लिए मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रोआब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर, एआरओ अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा उपस्थित थे।
इस दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री जियाउर रहमान द्वारा तीनों विधानसभा हेतु रिजर्व सहित कुल 70 मतगणना पर्यवेक्षक, 83 मतगणना सहायक और 61 माइक्रोआब्जर्वर के लिए रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन पश्चात सभी को विधानसभा आबंटित किया गया है।मतगणना दिवस पर तृतीय रैण्डमाईज़ेशन किया जाना है जिसमें मतगणना हॉल में टेबल आबंटन किया जाएगा।