सफलतापूर्वक मतगणना सम्पन्न कराने कलेक्टर-एसपी की उपस्थिति में हुआ ड्राय रन, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों भी रहे मौजूद, ड्राय रन के बाद बैठक कर अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
रिटर्निंग ऑफिसर मुख्यालय सरगुजा जिले में सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट होगी गणना, 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना होगी शुरू, सूरजपुर और बलरामपुर में 8 बजे से ही ईवीएम से मतगणना होगी शुरू
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, मीडिया कर्मी, मतगणना में संलग्न अधिकारी कर्मचारी, आईटीआई गेट से करेंगे प्रवेश, कॉलेज के पीछे ग्राउंड में रहेगी पार्किंग व्यवस्थाअम्बिकापुर जून 2024/sns/- लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतगणना कार्य 04 जून को की जानी है, इस हेतु सभी आवश्यकता तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सफलतापूर्वक मतगणना कार्य सम्पन्न कराए जाने हेतु रविवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल की उपस्थिति में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज में ड्राई रन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर, नगर निगम आयुक्त श्री प्रकाश सिंह राजपूत सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान पोस्टल, बैलेट, ईवीएम काउंटिंग टेबल व्यवस्था, टेबुलेशन, सीलिंग कार्य, मीडिया सेंटर, मेडिकल इमरजेंसी में लगे अधिकारी कर्मचारियों से ड्राई रन करवाया गया।
ड्राय रन के बाद कलेक्टर एवं एसपी ने बैठक कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भोसकर ने अधिकारी-कर्मचारियों को सफलतापूर्वक मतगणना कार्य सम्पन्न कराने शुभकामनाएं दीं तथा अपने दायित्वों का गम्भीरता के साथ निर्वहन करने कहा। एसपी श्री अग्रवाल ने पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने निर्देशित किया, उन्होंने कहा कि सभी निर्देशों एवं नियमों का पालन सुनिश्चित करें। प्रवेश से पूर्व पास की जांच अवश्य करें।
ड्राई रन के दौरान मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों की जांच कर मतगणना केंद्र में प्रवेश दिया गया। मतगणना दिवस को डाक मतपत्रों की गणना रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय जिला सरगुजा में 4 जून को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ हो जाएगी। डाक मतपत्रों की मतगणना 8 बजे प्रारम्भ होने के आधे घंटे बाद अर्थात साढ़े 8 बजे से ईवीएम के मतों की गणना प्रारम्भ होगी। सूरजपुर और बलरामपुर जिले में 8 बजे से ही ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारम्भ कर दी जाएगी। मतगणना स्थल पर वोटों की गणना के लिये 14-14 टेबल विधानसभावार लगायी जायेगी। प्रत्येक राउंड में प्राप्त मतों का टेबुलेशन करने के साथ ही जानकारी आरओ के माध्यम से अनाउंस कराई जाएगी।
इन सामग्रियों पर प्रतिबंध –
मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए अधिकृत प्रवेश पत्र के बिना प्रवेश नहीं दिया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मतगणना केन्द्र में प्रवेश हेतु प्राधिकार पत्र जारी किए गए हैं, प्राधिकार पत्र प्राप्त मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मतगणना केन्द्र में मीडिया सेंटर भी बनाया गया है। मतगणना कक्ष के भीतर मोबाईल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण और बीड़ी, सिगरेट, गुटका पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।
ये होगी प्रवेश एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था-
इस दौरान बताया गया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के बैंक के सामने मुख्य गेट से आरओ, एआरओ, एसपी, ऑब्जर्वर प्रवेश कर सकेंगे। परिसर के लाइवलीहुड कॉलेज गेट की ओर से समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिस अधिकारी प्रवेश करेंगे। शासकीय अधिकारी कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधियों, अभ्यर्थी एवं गणना अभिकर्ता, व्यवस्था में लगे कर्मचारी आईटीआई गेट एमजी रोड की ओर से प्रवेश करेंगे। वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे ग्राउंड में कई गई है।
समाचार क्रमांक 663/2024