chhattishgar

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


किरोड़ीमल शास.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में होगा कार्यक्रम
प्रतियोगिता हेतु रजिस्ट्रेशन पूर्णत: नि:शुल्क
रायगढ़, जून 2024/sns/- क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, रायगढ़ के द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘भूमि का पुनरोद्धारा, मरूस्थलीकरण और सूखे से निपटने की शक्तिÓ विषय पर जन जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत कविता वाचन प्रतियोगिता (कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं), पेटिंग (कक्षा 6 वीं से कक्षा 9 वीं), भाषण (महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं स्तर पर)एवं इको फै्रन्डली क्राफ्ट निर्माण(सभी वर्गो हेतु) प्रतियोगिता 5 जून को प्रात: 9 बजे से किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रायगढ़ में आयोजित की जाएगी। उक्त सभी प्रतियोगिता में सभी वर्गो में पृथक-पृथक पुरस्कार (प्रथम 1000 रु., द्वितीय 700 रु. एवं तृतीय 500 रु.)प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता हेतु रजिस्ट्रेशन पूर्णत: नि:शुल्क है तथा प्रतियोगिता स्थल पर भी रजिस्टे्रशन करा सकते है। क्षेत्रीय अधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, रायगढ़ के सभी छात्र-छात्राएं एवं युवा वर्ग को उपरोक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आग्रह किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबा.नं.87705-65998 एवं 93406-40874 में संपर्क कर सकते है।
स.क्र./13/राहुल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *