मोहला जून 2024।sns/- जनपद पंचायत अम्बागढ़ चौकी के सभी ग्राम पंचायतों में गतदिवस 05 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। अमृत सरोवर वाले ग्राम पंचायत खुर्सीटिकुल, सिंघाभेड़ी, गोपलिनचुवा, तुमड़ीकसा में विषेष रूप सें वृक्षारोपण कर, जन जागरूकता, जैव विविधता तथा जल के महत्व को समझाने हेतु कार्य का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत कचरा कलेक्शन करने वाले स्वच्छता दीदीयों द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के एवं यूजर चार्ज सभी घर, व्यवसायिक परिसर से लिए जाने हेतु जागरूकता के साथ सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता शपथ एवं तालाब के आसपास साफ सफाई किया गया। इस अवसर सभी ग्रामवासी एवं जनपद पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी एवं ABIS पहल टीम उपस्थित थे।