राजनांदगांव मई 2024।sns/- न्यायालय राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष सनसाईन इन्फ्राबिल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी दिवाला एवं दिवालियापन संहिता के तहत परिसमापन के अधीन प्रक्रियाधीन है। श्री पवन कुमार गोयल को सनसाईन इन्फ्राबिल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड का परिसमापक नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा कंपनी के संपत्तियों का आधिपत्य प्राप्त कर नियमानुसार उसका निस्तारण करते हुए निवेशकों को राशि लौटाने की कार्रवाई की जाएगी।
जिले के सनसाईन इन्फ्राबिल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी के निवेशक व वित्तीय लेनदार प्रारूप घ में अपने दावों का प्रमाण-पत्र पीके गोयल एवं एसोसिएट्स 304 डीआर चेम्बर्स 12-56 डीबी गुप्ता रोड करोलबाग नई दिल्ली-5 पर प्रेषित कर सकते है। इनका ऑफिस फोन नंबर 45660808 एवं मोबाईन नंबर 9313502143 है। आवेदन पत्र का प्रारूप लोक सेवा केन्द्रों से प्राप्त किया जा सकता है।