राजनांदगांव मई 2024। sns/-जिले में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत संचालित शहरी आयुष्मान आयोग्य मंदिर में राष्ट्रीय वयोवृद्ध देखभाल कार्यक्रम सियान जतन क्लीनिक का आयोजन किया गया है। जिसके तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 60 वर्ष उम्र के बुजुर्ग व्यक्तियों का नि:शुल्क जांच कर उपचार किया गया और 161 व्यक्तियों का बुजुर्ग कार्ड बनाया गया है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर रेवाडीह में वयोवृद्धों नेत्र जांच किया गया। जांच में मोतियाबिंद के 11 मरीजों को जिला चिकित्सालय जांच हेतु भेजा गया। नेत्र जांच शिविर में कुल 21 बुजुर्ग लाभान्वित हुये और जिन्हे चश्मा वितरण किया गया। इसके साथ ही अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में कुल ओपीडी में 263 बुजुर्गों की जांच की गई। जिसमें उच्च रक्तचाप के 155, मधुमेह के 139 एवं अन्य 90 बुजुर्गों को स्वास्थ्य जीवन शैली के बेहत्तर स्वास्थ्य के लिए योग, नियमित रूप से व्यायाम एवं स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक सलाह दी गई। शिविरों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिारी डॉ. नेतराम नवरतन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री भूमिका वर्मा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला प्रबंधक शहरी सुश्री पूजा मेश्राम एवं चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय के नेत्र सहायक अधिकारी श्री एनआर देशमुख, स्टाफ नर्स एवं समस्त स्वास्थ्य संयोजक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।