राजनांदगांव मई 2024।sns/- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई 2024 तक ऑनलाईन नामांकन व आवेदन पत्र आमंत्रित की गई है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदक निर्धारित तिथि तक www.award.gov.in में ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। राष्ट्रपति द्वारा नई दिल्ली में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त देश के बच्चों को बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवाओं, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला, संस्कृति और नवाचार में उनकी असाधारण प्रतिभा और उपलब्धियों एवं बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अंतर्गत प्रत्येक पुरस्कार प्राप्तकर्ता बच्चे को एक पदक, 1 लाख रूपए राशि, 10 हजार रूपए मूल्य के पुस्तक वाउचर तथा प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार के लिए बच्चे की आयु 5 वर्ष से अधिक तथा 18 वर्ष से कम होना चाहिए। घटना या उपलब्धि आवेदन व नामांकन हेतु जारी तिथि के 2 वर्ष के भीतर होना चाहिए। आवेदक को पहले किसी भी श्रेणी में उसी पुरस्कार को प्राप्त नहीं किया हाना चाहिए। इस संबंध में विस्तृत जानकारी भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय की वेबसाईट www.wcd.nic.in से प्राप्त की जा सकती है।