दुर्ग, जून 2024/sns/- कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनीदेवांगन के मार्गदर्शन में जिले के कई ग्राम पंचायतों एवं अमृत सरोवर के पास विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। 5 जून को हर साल विश्व पर्यावरण दिवस यानी ’’वर्ल्ड एनवारयमेंट डे‘‘ मनाया जाता है। लोगों को प्रकृति से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरुक किया जाता है, ताकि इसके लिए कुछ ठोस कदम उठाए जा सकें। इसी कड़ी में 5 जून से 12 जून तक ‘‘स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह‘‘ अभियान चलाकर विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए पर्यावरण के प्रति जागरुक होने का संदेश दिया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के अमृत सरोवर स्थलों के पास विशेष उत्सव आयोजित किया गया। इस मौके पर अमृत सरोवर स्थलों पर वृक्षारोपण अभियान, सफाई गतिविधियां, जल संरक्षण एवं जैव विविधता के महत्व के बारे में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जल निकायों के कायाकल्प एवं जीर्णाेधार के सकारात्मक प्रभावों को प्रदर्शित कर, महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत गांवों में पर्यावरण प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए ही स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान भू-जल को रिचार्ज करने एवं जल भराव को लंबे अवधि तक रोकने में सोक पिट का निर्माण करने प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप पिट से जैविक कचरे को पोषक तत्व के रूप में जैविक खाद बनाने, कचरे से कम्पोस्ट खाद, अपशिष्ट पदार्थों का पुनः उपयोग एवं गैर-बायोडिग्रेडबेल कचरे का रिसायकलिंग के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा।
पर्यावरण दिवस उत्सव के दौरान ग्राम पंचायतों के नागरिकों, हितग्राहियों को आयोजन से संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए प्रोत्साहित किया गया। सरोवर की सफाई की गई। इस दौरान तकनीकी सहायक श्रीमती खिलेशवरी कुर्रे, सचिव शांतनु प्रसाद गायकवाड़, सरपंच बरसन नवरंगे, रोज़गार सहायक कन्हैयालाल ठाकुर, कंप्यूटर ऑपरेटर और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें। वहीं ग्राम पंचायत दमोदा खुर्सीडीह के अमृत सरोवर तालाब में भी विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसमें ग्राम पंचायत के जनपद सदस्य श्रीमती माना बाई देशमुख, सरपंच श्री अश्वनी यादव, सचिव श्रीमति वर्षा उइके, तकनीकी सहायक श्रीमती दीप्ति सिंह, रोजगार सहायक श्री पुकेश्वर, पंच, वरिष्ट नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।