chhattishgar

बारनवापारा अभ्यारण्य में नही लगी है कही भी आग- डीएफओ

बलौदाबाजार, जून 2024/sns/-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बारनवापारा अभ्यारण्य के जंगलों में आगजनी संबधी भ्रामक अफवाह सोशल मीडिया प्रचारित हुई जिसे डीएफओ मयंक अग्रवाल ने सिरे से नकारते हुए गलत बताया है। उन्होंने बताया की बारनवापरा अभ्यारण्य के परिक्षेत्र कोठारी के अंतर्गत आने वाले परिवृत्त तुरतुरिया के कक्ष क्रमांक 79 ग्राम भिंभोरी आबादी क्षेत्र में दिनांक 27 मई 2024 को कृषक जय कुमार पिता शोभाराम जाति गोड़ एवं उनके पत्नि द्वारा खरीफ फसल के तैयारी हेतु अपने खेत में साफ सफाई के दौरान मौजूद खरपतवार बड़े हो जाने के कारण उसे एकत्र कर जलाया गया। तेज हवा होने के कारण पीपल के पेड़ के चारों ओर रखे सुखी लकड़ी में आग लग गई थी जिसे तत्काल कृषक एवं वन विभाग के टीम द्वारा बुझाया गया। परिसर रक्षी एवं सहायक परिक्षेत्र अधिकारी तुरतुरिया, द्वारा उक्त घटना स्थल का मौका निरीक्षण किया गया तथा कृषक से अग्नि घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने खेत के मेड़ की साफ सफाई के दौरान आग लगने की जानकारी दी गई तथा उक्त घटना के संबंध में कृषक द्वारा खेद व्यक्त कर भविष्य में इस प्रकार की गलती नही करने हेतु वन विभाग को आश्वस्त कर माफीनामा प्रस्तुत किया गया तथा कर्मचारियों द्वारा भी कृषक को इस प्रकार की कृत्य भविष्य में ना करने की समझाईस दी गई। पीपल के पेड़ को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *