मुंगेली जून 2024//sns/- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु आनलाईन आवेदन http://awards.gov.in पर 31 जुलाई तक आमंत्रित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2025 में खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति तथा नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 से 18 वर्ष के बच्चों को 26 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत 05 से 18 वर्ष के बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्टता को मान्यता प्रदान करने के लिए दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय कक्ष क्रमांक 256 में सम्पर्क किया जा सकता है।