chhattishgar

नई 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा से गर्भवती माताओं व नवजात बच्चों को मिल रहा लाभ


रायगढ़, जून 2024/sns/-/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में नई 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा से गर्भवती माताओं व नवजात बच्चों को लाभ मिल रहा है। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिये महतारी एक्सप्रेस 102 एंबुलेंस सेवा का परिचालन छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में किया जा रहा है। शासन द्वारा अक्टूबर 2023 से 102 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस के संचालन का जिम्मा नई संस्था को दिया गया है जिसके द्वारा छत्तीसगढ़ में 380 नई एंबुलेंस के माध्यम से सेवा प्रदान किया जा रहा है जिसका लाभ लगातार गर्भवती माता एवं नवजात शिशुओं को मिल रहा है
उक्त योजना से माह अक्टूबर 2023 से लेकर अप्रैल माह तक जिले में कुल 6000 लाभार्थी लाभान्वित हो चुके है। 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा से घर से अस्पताल एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल रेफर तथा अस्पताल से घर जाने की सुविधा गर्भवती माता एवं शिशुओं को दिया जाता है। महतारी एक्सप्रेस सेवा का लाभ प्रसव पूर्व जांच के लिए किया जाता है। रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 11 नई एम्बुलेंस के द्वारा सेवा का संचालन किया जा रहा है। जो कि जीपीएस से सुसज्जित है जिससे सही समय में वाहन की मॉनिटरिंग किया जा सकें और लाभार्थी को त्वरित लाभ पहुँचाया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *