chhattishgar

कलेक्टर ने खाद-बीज के परिवहन कार्य के लिए वाहन बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए

   कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25sns/- के लिए खाद-बीज के परिवहन, भण्डाण, उठाव के संबंध में भी विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जिले में किसानों से मिले मांग की अनुपात में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज की उपब्धता है, किसी भी सेवा सहकारी समितियों में खाद-बीज एवं कृषि ऋण से संबंधित किसानों को अनावश्यक परेशानियां नहीं होनी चाहिए। उन्होने खाद-बीज के परिवहन के संबंध में जानकारी ली। बैठक में परिवहन के लिए वाहन की कम उपब्धता की जानकारी दी। कलेक्टर ने सीसीबी नोडल को तत्काल संबंधित पंजीकृत फर्मों से चर्चा कर खाद-बीज के परिवहन के लिए वाहन बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वयं बैठक में ट्रास्पोर्टर से दूरभाष पर चर्चा कर खाद-बीज के परिवहन के लिए वाहन बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने खाद-बीज के परिवहन कार्य में लगे सभी वाहनों में जीपीएस लगाने के लिए भी सख्ंत निर्देश दिए, ताकि परिवहन कार्य में लगे सभी वाहनों की मूमेंट की जानकारी आसानी से मिलते रहे।

कलेक्टर ने गुड़ उद्योग के पंजीयन एवं पर्यावरण अनुमति संबंधी जानकारी ली

कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में पूर्व में किए गए गुड़ उद्योग संचालकों की बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन की जानकारी ली। उन्होंने गुड़ उद्योग पर नियमानुसार पंजीयन एवं पर्यावरण अनुमति संबंधी कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग कार्यालय में पंजीयन के लिए सुविधा देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मनरेगा के तहत स्वीकृत रोजगार मूलक प्रगति कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायतों का सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

अधिकारी क्षेत्रीय समस्या एवं शिकायतों को तत्काल समाधान करें

कलेक्टर श्री महोबे ने आम नागरिकों से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों को क्षेत्रीय समस्या एवं शिकायतों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आम नागरिकों से आये सभी फोन को उठाने और पूरी संवेदनशीलता के साथ चर्चा करने के सख्त निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *