13 जून को जांजगीर-चांपा 10 जून 2024/ sns/-कलेक्टर श्री आकाश छिकारा की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक 13 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आहूत की गई है। इस बैठक में रबी सिंचाई की समीक्षा एवं आगामी खरीफ सिंचाई कार्यक्रम तथा खाद बीज की उपलब्धता पर चर्चा की जाएगी। सचिव/नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता हसदेव नहर जल प्रबंध संभाग जांजगीर ने जिले के कृषक संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि बैठक में भाग लेकर अपना सुझाव रखकर कार्यक्रम निर्धारण में सहयोग प्रदान करें।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2024/06/011-1210x642.jpeg)