रायगढ़, 11 जून 2024/ sns/-शासन के निर्देशानुसार रायगढ़ जिले के देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा दुकान के अनुज्ञप्त परिसर से संलग्न अहाता के अनुज्ञप्तिधारियों का 12 जून 2024 को प्रात: 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष, रायगढ़ में चयन कार्यवाही संपन्न की जाएगी। सहायक आयुक्त आबकारी, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यवाही में वे ही आवेदक जो ऑनलाइन अहाता अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन किए हो, पावती धारक हो वे उक्त स्थल पर अवलोकन हेतु उपस्थित हो सकते है।