12 जून 2024/sns/- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा कल 13 जून 2024 को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 12.15 बजे तक प्रथम पाली में पीईटी परीक्षा तथा अपरान्ह 2 बजे से सांयकाल 5.15 बजे तक द्वितीय पाली में पीपीएचटी परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिले में उक्त दोनों प्रवेश परीक्षा जगदलपुर स्थित 3 केन्द्रों पर दो पाली में होगी। जिसके तहत परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1701 शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर में प्रथम एवं द्वितीय पाली में क्रमशः 400-400 परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1702 शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय धरमपुरा नम्बर 03 में प्रथम पाली में 147 तथा द्वितीय पाली में 400 परीक्षार्थी और परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1703 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक-1 जगदलपुर में केवल द्वितीय पाली में 315 परीक्षार्थी शामिल होंगे। नोडल अधिकारी व्यावसायिक परीक्षा द्वारा अवगत कराया गया है कि इन दोनों परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री नीतिश वर्मा मोबाइल नंबर 75872-93201 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
संबंधित खबरें
गत शिक्षा सत्र की उपलब्धियों को हौसला बनाते हुए वर्तमान सत्र की चुनौतियों पर विजय पाने की जिम्मेदारी है हम सभी की-कलेक्टर श्री विलास भोसकर
नवीन शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के पूर्व कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने शिक्षकों को लिखा पत्र, दायित्वों का समयबद्ध एवं निष्ठापूर्ण निर्वहन करने किया प्रेरितअम्बिकापुर 23 जून 2024/sns/- नवीन शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के पूर्व कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने शिक्षकों को पत्र लिखकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए हौसला बढ़ाया। उन्होंने पत्र में शिक्षकों से […]
ग्राम स्तर पर पलायन पंजी गंभीरता से संधारित करें- कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे
कलेक्टर ने रोजगार के लिए अन्य प्रातों में जाने वाले सभी श्रमिकों की पूरी जानकारी रखने के सख्त निर्देश दिए