मोहला 13 जून 2024।sns/- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रारंभ की गई महतारी वंदन योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही जीवन की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कारगार साबित हो रहा है। श्रीमती अमिता बाई निषाद, ग्राम मेरेगाँव, विकासखंड अम्बागढ़ चौकी को योजना का लाभ मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर किया है। उन्होंने महतारी वंदन योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे बहुत ख़ुशी हो रही हैं, इस योजना से। जिससे मैं अपनी दैनिक जरूरत को बिना किसी परेशानी के पूर्ति कर पा रही हूं। उन्होंने बताया कि तीन किस्त की राशि से तीर्थयात्रा (उज्जैन) दर्शन करने गई थी। इसके साथ ही भोपाल, सीहोर, पंचमढ़ी जैसे पर्यटन स्थल भी घूम कर आई है। उन्होंने कहा कि कभी सपने में नहीं सोची थी कि वे छत्तीसगढ़ से बाहर जा पायेगी। महतारी वंदन योजना की राशि से मिलने से वह तीर्थ स्थल व पर्यटन स्थल घूम सकी है।