बिलासपुर, 13 जून 2024/sns/- बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में अलायन्स एयर के विमान द्वारा आरएनपी एप्रोच प्रक्रिया का उड़ान परीक्षण आज सफलतापूर्वक किया गया। यह विमान आरएनपी एप्रोच प्रक्रिया के लिये दोपहर 12:01 मिनट पर उड़ान भरा एवं प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद दोपहर 12:37 बजे वापस लैंड किया। विमान के पायलटों द्वारा यह प्रक्रिया संतोषजनक पाया गया। अब इस प्रक्रिया को एलायंस एयर मुख्यालय के द्वारा डीजीसीए के ईजीसीए पोर्टल पर अनुमोदन के लिए अपलोड किया जाएगा।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240613-WA0132-1210x642.jpg)