बलौदाबाजार, 13 जून 2024/sns/- जिले मे संचालित मत्स्य क़ृषि सहकारी समिति के संचालक मण्डल के निर्वाचन कार्यक्रम रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्धारित कर दी गई है/ रिटर्निंग अधिकारी एवं वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार मत्स्य कृषक सहकारी समिति मर्यादित पलारी के सनचलक मण्डल के निर्वाचन हेतु नियोजन पत्र प्राप्ति 20 जून तक, नियोजन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी 22 जून, चुनाव तैयारी 23 जून, पोलिंग दल का पोलिंग हेतु पहुंचना 28 जून, आमसभा, मतदान, मतगणना, प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु बैठक की सुचना 29जून, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन 1 जुलाई 2024 निर्धारित किया गया है।इसीप्रकार महादेव बुनकर सहकारी समिति मर्यादित सिमगा के संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु 19 जून 2024 तक नियोजन पत्र प्राप्त करेंगे, नियोजन पत्रों की जांच 20 जून, नाम वापसी, प्रतिक चिन्हो का आबंटन, चुनाव तैयारी 21 जून, पोलिंग दल का पोलिंग हेतु पहुंचना 27जून, आमसभा, मतदान, मतगणना, प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु बैठक की सुचना 28जून, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन 30 जून 2024 निर्धारित किया गया है। बाबादेव मत्स्य सहकारी समिति मर्यादित रावन विकासखंड सिमगा हेतु नियोजन पत्र प्राप्ति 18 जून 2024,नियोजन पत्रों की जांच 20 जून, नाम वापसी, प्रतिक चिन्हो का आबंटन, चुनाव तैयारी 21 जून, पोलिंग दल का पोलिंग हेतु पहुंचना 25जून, आमसभा, मतदान, मतगणना, प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु बैठक की सुचना 26जून, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन 28जून 2024 निर्धारित किया गया है।