जगदलपुर 14 जून 2024/sns/- कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित 04 परिवारों को 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत् तहसील करपावण्ड के ग्राम जैबेल निवासी जुगल कश्यप की मृत्यु पानी में डूबने से माता श्रीमती दयामनी को, तहसील बास्तानार के ग्राम तिरथुम निवासी शिवलाल की मृत्यु पानी में डूबने से पिता बुधराम को, ग्राम बास्तानार निवासी बेलुराम की मृत्यु पानी में डूबने से पिता राजूराम को और तहसील भानपुरी ग्राम सालेमेटा-01 निवासी अजय कुमार बघेल की मृत्यु पानी में डूबने से पिता गुलाबराम बघेल को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।