जगदलपुर 14 जून 2024/sns/- कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार जिला खनिज जांच दल द्वारा विगत 7 से 13 जून को बस्तर जिले के अंतर्गत कोहकापाल, कलचा क्षेत्र का औचक निरीक्षण में खनिज रेत के अवैध 04 भंडारणकर्ता के खिलाफ और एक जेसीबी मशीन की जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है। जिला खनिज अधिकारी श्री शिखर चेरपा ने बताया कि ग्राम कोहकापाल, सुकरापाल और कुरूषपाल के चार लोगों के विरुद्ध रेत का अवैध भंडारण करने के लिए प्रकरण दर्ज किया गया है। साथ ही ग्राम कलचा से रेत का अवैध उत्खनन करते एक जेसीबी मशीन को जप्त कर वाहन चालक को सुपुर्दगी में देकर अवैध भंडारणकर्ता एवं अवैध उत्खननकर्ता के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में जिला खनिज जांच उड़नदस्ता दल के खनिज निरीक्षक श्री मिदुल गुहा तथा खनिज सिपाही पाडिकेश्वर खरे, श्री पचिपन उपस्थित थे। उपरोक्त प्रकरणों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज विकास और विनियमन अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।