सुकमा, 14 जून 2024/sns/-कलेक्टर एस.हरिस की अध्यक्षता में बुधवार को स्कूल शिक्षा विभाग की एंजेडावार समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार सुकमा में आयोजित की गई। बैठक में शाला प्रवेश उत्सव हेतु आवश्यक तैयारी, शाला मरमम्मत, स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, पौध रोपण एवं न्यौता भोज तथा मध्यान्ह भोजन का नियमित संचालन, पाठ्य पुस्तक वितरण, बालकान पंजी संधारण एवं जर्जर भवन में शाला नहीं लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। ड्राप बाक्स के बच्चों की स्थिति पर संकुलवार जानकारी, बच्चों की लर्निंग आउटकम (कलर ग्रेडिंग) की संकुलवार तथा विकासखंड वार समीक्षा के दौरान धीमी प्रगति पर कलेक्टर श्री हरिस. एस ने नाराजगी जाहिर की। बच्चों में लर्निग आउटकम कक्षानुरूप प्राप्त करने हेतु सभी बीईओ, बीआरसी और संकुल समन्वयकों को योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर लर्निग आउटकम को सुधार किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शाला त्यागी बच्चों को पुनः शाला में प्रवेश देकर शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने तथा आगामी सत्र में 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का शाला त्यागी की स्थिति निर्मित नहीं होना चाहिए। साथ ही शाला में बच्चों की 100 प्रतिशत् उपस्थिति के संबंध में निर्देशित किया। कक्षा पाचवीं से आठवीं तथा हाईस्कूल, हायर सेंकण्ड्री स्तर के वर्तमान सत्र का परीक्षा परीणाम की भी समीक्षा की। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत लक्ष्य अनुसार शत्-प्रतिशत सर्वे एवं स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से असाक्षरों को साक्षर करने तथा स्कूलों में सामाजिक चेतना केन्द्र स्थापित कर कक्षा आरंभ करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति निपुण भारत अंतर्गत 3 वर्ष से 9 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को वर्ष 2026-27 तक बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जादुई पिटारा की भूमिका महत्व एवं उपयोग एवं क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी, जिला मिशन समन्वयक श्री एसएस चौहान सहित समस्त विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, खंड स्त्रोत समन्वयक, समस्त संकुल समन्वयक और विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।