बीजापुर 14 जून 2024-sns/- कार्यालय में उपयोग होने वाले स्टेशनरी एवं लेखन सामग्री, अन्य आकस्मिक सामग्री, प्रिन्टर कॉटरेज, फोटोकॉपी टोनर, नियम/अधिनियम पुस्तक क्रय करने तथा कॉटरेज रिफिलिंग, फोटोकॉपी प्रति हेतु निविदा आमंत्रित किया गया है। उक्त सामग्री की निविदा भरने हेतु नियम/शर्त तथा निविदा फार्म 28 जून 2024 तक कार्यालयीन समय सायं 5 बजे तक जिला कार्यालय के प्रपत्र/स्थापना शाखा से प्राप्त कर सकते हैं। निविदा फार्म बीजापुर के शासकीय वेबसाईट www.bijapur.gov.in से भी अपलोड किया जा जावेगा। निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 01 जुलाई 2024 को अपरान्ह 2 बजे तक होगी एवं उसी दिन 01 जुलाई 2024 को ही सायं 4 बजे निविदा खोली जावेगी। निविदादाता 10 हजार रूपये का एफडीआर (सुरक्षा निधि) एवं सेम्पल प्रस्तुत करेंगे। सेम्पल एवं एफडीआर (सुरक्षा निधि) नहीं होने की स्थिति में उनके निविदाओं पर विचार नहीं किया जावेगा।