दुर्ग, 14 जून 2024/sns/- ईद-उल-जुहा (बकरीद) के अवसर पर 17 जून 2024 को जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगायी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग श्री मुकेश रावटे अनुुविभाग दुर्ग ग्रामीण/शहर अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट होंगे। तहसीलदार एवं कार्य.मजि. दुर्ग श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्य.मजि. दुर्ग श्री पवन ठाकुर, नायब तहसीलदार एवं कार्य. मजि. दुर्ग श्री ढालसिंह बिसेन, नायब तहसीलदार एवं कार्य.मजि. दुर्ग सुश्री ज्योत्सना कलिहारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाटन श्री दीपक निकुंज अनुविभाग पाटन अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट होंगे। तहसीलदार एवं कार्य.मजि. पाटन श्रीमती मीना साहू, नायब तहसीलदार एवं कार्य.मजि. पाटन श्री भूपेन्द्र सिंह अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाटन के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी छावनी/भिलाई नगर श्री लवकेश ध्रुव अनुविभाग छावनी/भिलाई नगर अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट होंगे। अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्य.मजि. भिलाई नगर श्री गुरूदत्त पंचभाये अनुविभागीय दण्डाधिकारी छावनी/भिलाई नगर के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। इसी प्रकार अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा श्री सोनाल डेविड अनुविभाग धमधा अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट होंगे। तहसीलदार एवं कार्य.मजि. धमधा श्री पंचराम सलामे, तहसीलदार एवं कार्य. मजि. बोरी श्री तार सिंह खरे, नायब तहसीलदार एवं कार्य.मजि. धमधा कविता पटेल, नायब तहसीलदार एवं कार्य.मजि. धमधा श्री धर्मेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार एवं कार्य. मजि. धमधा श्री अविनाश चौहान अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 श्री महेश राजपूत अनुविभाग भिलाई-3 के समस्त थाना क्षेत्र के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट होंगे। तहसीलदार एवं कार्य.मजि. भिलाई-3 ख्याति नेेताम, तहसीलदार एवं कार्य.मजि. अहिवारा श्री राधेश्याम वर्मा, नायब तहसीलदार एवं कार्य.मजि. भिलाई-03 श्री रवि विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार एवं कार्य.मजि. अहिवारा श्री कुंदन शर्मा अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। कार्यपालिक दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के प्रभारी रहेंगे तथा अपने कर्त्तव्य क्षेत्र में उपस्थित रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये समुचित कार्यवाही का निर्वहन करेंगे।