chhattishgar

निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित,अंतिम तिथि 30 जून

बलौदाबाजार,18 जून 2024/sns/-मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं/युवतियों को लाईवलीहुड कॉलेज सकरी बलौदाबाजार में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें कॉलेज में संचालित ऑन जॉब रोल जैसे असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, सेल्फ एम्प्लायड टेलर, रिटेल सेल्स एसोसिएट, कोरियर डिलिवरी एक्जीटीव, फिल्ड टेक्नीशियन अदर होम एम्पाईस, प्लम्बर जनरल असिस्टेंट, फिस सीड ग्रोवर, पेंटिंग हेल्पर, मैन्यूअल मेटल एआरसी वेल्डिंग/शील्डेड मेटल एआरसी वेल्डिंग वेल्डर, ब्यूटी थेरपी वर्जन 2, जनरल डयूटी असिस्टेंट, टेलेकॉम स्टोर प्रमोटर, सोलर पम्प टेक्नीशियन, मेसन जनरल, जूनियर सॉफ्टवेयर डेव्हलपर संबंधित कोर्स में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत पूर्णतः निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें शैक्षणिक योग्यता 5वीं, 10वी, 12वी पास, आयु सीमा 18 से 45 वर्ष होना चाहिए। आवेदन करने हेतु इच्छुक आवेदक जिला कौशल विकास प्राधिकरण बलौदाबाजार,संयुक्त जिला कार्यालय, परिसर कक्ष नं. 70 में आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024  है। इस संबध में अधिक जानकारी फोन नं. 07727-299265 और मोबाईल नं.7879047558 पर ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *