बीजापुर 18 जून 2024.sns/- महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत कार्यों एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं जनसामान्य में उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता लाना यही सोशल आडिट का उद्देश्य है। कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने सोशल आडिट अंतर्गत प्राप्त अनियमितता की सुनवाई के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में निकासी बैठक आयोजित करने आदेश जारी किये है। जनपद कार्यालय में आयोजित होने वाली निकासी बैठक में कुल 86 ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2019-20 से लेकर 2022-23 तक कुल 4 वित्तीय वर्ष के किए गए सामाजिक अंकेक्षण के दौरान प्राप्त अनियमितताओं की जन सुनवाई की जावेगी। निकासी बैठक प्रातः 11 बजे से तिथिवार क्रमश भैरमगढ़19 जून, उसूर 20 जून, बीजापुर 21 जून एवं भोपालपटनम 26 जून को जनपद पंचायत कार्यालय में आयोजित की जावेगी।
इन 86 ग्राम पंचायत में किए गए सोशल आडिट की होगी सुनवाई- जनपद पंचायत भैरमगढ़ की ग्राम पंचायत बडेतुंगाली, बेंगलूर, फरसेगढ, जांगला, गुदमा, पिनकोण्डा, मिरतुर, तोयनार, करकेली, अडावली, सोमनपल्ली, कुटरू, गदामली, जैवारम, पेठा, कोमपल्ली, पैकरम, केशकुतुल, नेलसनार, कोडोली, उस्कापट्नम, बेदरे, रानीबोदेली, दरभा, पातरपारा, तालनार, केतुलनार, सकनापल्ली, माटवाडा, टिण्डोडी, कोशलनार, दारापाल, फुलगट्टा, मंगलनार,जनपद पंचायत भोपालपटनम की ग्राम पंचायत कोत्तापल्ली, अटुकपल्ली, गोरला, तिमेड, तमलापल्ली, अंगमपल्ली, गुल्लापेंटा, रूद्रारम, बारेगुडा, वाडला, चंदुर, चेरपल्ली, केसाईगुडा, मद्देड, संगमपल्ली, लिंगापुर, मिनकापल्ली, उस्कालेड़, जनपद पंचायत बीजापुर की ग्राम पंचायत बोरजे, चिन्नाकवाली, धनोरा, दुगोली, ईटपाल, कडेनार, कान्दुलनार, मिडते, मोरमेड, मुसालुर, नैमेड, पापनपाल, संतोषपुर, तोयनार, गंगालूर, तुमनार, चेरपाल।