chhattishgar

निशुल्क कोचिंग के लिए 1 जुलाई तक मंगाए गए आवेदन


बिलासपुर, 18 जून 2024/sns/-आदिम जाति एवं जनजाति वर्ग के इस साल के ड्रॉप आउट बच्चों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में इसके लिए 1 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
सहायक आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 में ड्राप लेकर प्री० इंजीनियरिंग एवं प्री० मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के कोचिंग की तैयारी हेतु प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा राज्य के प्रतिभावान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कक्षा 12वी उत्तीर्ण पात्र विद्यार्थियों को प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने पात्रता, शर्ते आदि के बारे में बताया कि इच्छुक छात्र छग राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के स्थाई जाति प्रमाण-पत्र धारक ऐसे विद्यार्थी जिन्होने गणित एवं जीवन विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12वीं में कम से कम 70 प्रतिशत अंक या समतुल्य ग्रेड प्राप्त किया हो। तथा जिनके पालक/अभिभावक की समस्त स्त्रोंतो से कुल वार्षिक आय रू 2.50 लाख (रूपये दो लाख पचास हजार) से अधिक न हो। इस प्रशिक्षण हेतु योजना नियम अनुसार अपना आवेदन-पत्र संबंधित जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में दिनांक 1 जुलाई को शाम 4 बजे तक जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। चयनित विद्यार्थियों को कोचिंग के साथ रहना खाना भी मुफ्त में होगा। योजना से संबंधित विस्तृत विवरण तथा आवेदन-पत्र का प्रारूप आदि की जानकारी विभाग की बेव साईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन (www.tribal.cg.gov.in) से प्राप्त एवं डाउनलोड की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *