chhattishgar

19 जून विश्व सिकल सेल दिवस पर राजमोहिनी भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

कलेक्टर श्री भोसकर ने मंगलवार को जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवानाअम्बिकापुर 18 जून 2024/sns/- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 01 जुलाई 2023 से सिकल सेल एनिमिया उन्मूलन मिशन प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत 2023 से 2026 तक 0-40 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की सिकल सेल स्क्रीनिंग कर पोर्टल में एन्ट्री की जा रही है। इसी कड़ी में 19 जून 2024 को मनाए जा रहे विश्व सिकलसेल दिवस के तहत जिले में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को सिकल सेल के प्रति जागरूकता हेतु कलेक्टर श्री विलास भोसकर एवं सीएमएचओ डॉ आरएन गुप्ता द्वारा जागरूकता रथ को भी जारी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।
विश्व सिकल सेल दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के माता राजमोहिनी देवी भवन, में समय प्रातः 10.30 बजे से विधायक अम्बिकापुर श्री राजेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं नगर निगम महापौर डॉ अजय तिर्की के अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। उक्त दिवस जिले के समस्त विकासखण्डों के स्वास्थ्य केन्द्रों में सिकल सेल के मरीजों का निःशुल्क जांच एवं परामर्श की जानी है। नोडल अधिकारी डॉ0 श्रीकांत सिंह चौहान ने बताया कि 4480 हितग्राहियों के सिकलिंग जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 19 जून से 03 जुलाई तक विशेष अभियान चलाकर जांच, कार्ड वितरण और जागरूकता का कार्य किया जायेगा। सिकल सेल रोग के संबंध में जनजागरूकता, सिकल सेल वाहक तथा रोगियों को शीघ्र प्रारंभिक जांच हेतु प्रेरित किये जाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *