chhattishgar

अमृत सरोवर स्थलों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया जाएगा योग

21 जून को योग दिवस पर ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, मनरेगा के पंजीकृत श्रमिक के साथ शासकीय अधिकारी-कर्मचारी होंगे शामिल     जांजगीर-चांपा 19 जून 2024/ sns/-कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में जिले के सभी अमृत सरोवरों के तट, ग्राम पंचायतों में आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। योग दिवस पर ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, मनरेगा के पंजीकृत श्रमिक के साथ शासकीय अधिकारी कर्मचारी भी इसमें सम्मिलित होंगे।
      जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे ने बताया कि योग दिवस के आयोजन के संबंध में राज्य स्तर से विस्तृत दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं जिनके तारतम्य में जनपद पंचायतों के आवश्यक गतिविधियों की रूपरेखा प्रेषित की गई है। ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले विश्व योग दिवस के आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों के साथ शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ मनरेगा के पंजीकृत श्रमिक अमृत सरोवरों के तट पर योग के सामान्य आसन, प्राणायाम और ध्यान आदि के सहज मुद्राओं का अभ्यास करेंगे। आम जनों को योग के लाभ का महत्व बताते हुए उन्हें योग के प्रतिदिन अभ्यास से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए परिचर्चा और संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसका मूल उद्देश्य आम जनों को योग के प्रयोग से आम जीवन में निरोगी रहने और स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना होगा। जिपं सीईओ ने बताया कि अमृत सरोवरों के तट, मनरेगा के तहत चल रहे कार्यस्थल पर भी योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *