chhattishgar

पीएम किसान उत्सव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने जारी की किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त

कृषि विज्ञान केंद्र , सुकमा में किसानों ने सीधे प्रसारण के माध्यम से सुना प्रधानमंत्री का  उद्बोधन

जिले के  20  हजार लाभार्थी  किसानों के खाते में पहुंची चार करोड़ रुपये से अधिक की राशिसुकमा 19 जून 2024/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 18 जून, 2024 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17 वीं क़िस्त की राशि जारी कर दी है। श्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से देशभर के लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर करके खुशखबरी दी है। पीएम किसान उत्सव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा जिले के 20 हजार किसानों के खाते में चार करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई है।
कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विभाग, सुकमा के सयुंक्त तत्वाधान में कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के जनप्रतिनिधि  श्री धनीराम बारसे के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि श्री  डमरू नाग , जनपद उपाध्यक्ष  सुकमा,श्री शंकर, श्री कुंजाम सरपंच बुरदी, श्री परदेशी राम पूर्व सरपंच मुरतोंडा तथा  जिले के तीनों विकास खण्डों से किसान मित्रों सहित कृषक भाई बहिन उपस्थित थे। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ ही राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं एवं कृषि विज्ञान केन्द्र से नई-नई तकनीकों का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री पी.आर. बघेल ने पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए किसानों को आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी, साथ ही कृषि विभाग द्वारा प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीयन हेतु स्टाल लगाकर प्रचार प्रसार किया गया। जिसके तहत किसानों  से  आवेदन  लिये गये, उसी तरह कुछ कृषकों  का  खाता  पोस्ट ऑफिस  बैंक  अधिकारियों  के  माध्यम  से  खुलवाया  गया। साथ ही साथ कुछ किसानों को लोक सेवा केंद्र में मोबाइल लिंक कराया गया। तथा किसानों से जुड़े अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया
कार्यक्रम के साथ-साथ तिलहन अग्रिम पंक्ति समूह प्रदर्शन,  खरीफ 2024 अंतर्गत  तिल  फसल  की  उत्पादन  तकनीकी  विषय  पर एक दिवसीय कार्यशाला सह कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें  खरीफ में लगाई जाने बाली  तिल  फ़सल की उत्पादन तकनीक की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही  जिले  मे  मिलेट मिशन  योजना लागू है  जिसके अंतर्गत कृषकों को विशेषकर रागी  फ़सल  उत्पादन  तकनीकी पर  विस्तार  से  व्याख्यान  कृषि  वैज्ञानिको द्वारा दिए गए।  साथ ही अन्य लघु धान्य फ़सल जैसे  कोदो,  कुटकी, ज्वार  आदि  की  भी  उत्पादन तकनीकी की जानकारी दी गई।
इसके  साथ ही कृषि से  संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मासिक कार्यशाला का  भी आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग  लेकर आगामी खरीफ हेतु चर्चा की और सभी  ने अपने अपने विभाग की योजनाओं के बारे मे किसानों को विस्तार से बताया। कृषि विभाग श्री पी.आर. बघेल, उप संचालक कृषि, उद्यानिकी विभाग से श्री हितेश नाग, सहायक संचालक उद्यानिकी, मछली पालन विभाग से श्री ओ.पी. मंडावी, सहायक मत्स्य अधिकारी, पशुपालन विभाग से डॉ. टेकेश्वर कंवर, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी, श्री कैलाश मरकाम, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी, श्री  जीतेश बघेल,  सहायक संचालक कृषि  के साथ साथ सभी विभागों से अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कृषि विज्ञान केन्द्र के सभी कृषि वैज्ञानिकों ने अपने अपने विषय से संबंधित आगामी माह की कार्य योजना को प्रस्तुत किया। कृषि विज्ञान केंद्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री एच.एस. तोमर, पौध रोग विशेषज्ञ श्री राजेन्द्र प्रसाद कश्यप, प्रक्षेत्र प्रबंधक एवं कृषि अभियांत्रिकी के विशेषज्ञ डॉ. परमानंद साहू, कीट विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. योगेश कुमार सिदार, चिराग परियोजना के एस.आर.एफ. श्री इंद्र पाल साहू,  आकांक्षा  भदौरिया, ज्योतिष कुमार पोटला,  रंजना, जानकी सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम  के  अंत मे सभी पधारे कृषक भाइयों ने भविष्य में भी इस तरह के किसानों के  लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम कराने हेतु आग्रह कर धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *