विश्व सिकसेल जागरूकता दिवस के अवसर पर जिले में सभी विकासखण्ड के स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर जनजागरूकता व स्क्रीनिंग जांच तथा जेनेटिक कार्ड वितरण किया गया।
डीपीएम डॉ पुष्पेन्द्र राम ने बताया कि सिकल सेल दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से हितग्राहियों को 2513 जेनेटिक कार्ड का वितरण एवं 4988 हितग्राहियों का सिकल सेल स्क्रीनिंग किया गया। कार्ड वितरण समस्त विकासखण्डों में मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से किया जा रहा है।
रैली, नुक्कड़ नाटक तथा क्वीज प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक-
इस अवसर पर लोगों को सिकलिंग के प्रति जागरूक करने नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा अम्बेडकर चौक से घड़ी चौक तक जनजागरूकता रैली निकाली गई तथा लोगों को सिकलसेल के बारे में बताया गया। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के द्वारा नुक्कड नाटक एवं तथा क्वीज के माध्यम से भी सिकलिंग के बारे में लोगों को जागरूक किया।